बलौदाबाजार: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है. जिले में पहले की अपेक्षा मौत के आंकड़े भी कम हो गए हैं, लेकिन अब भी कोरोना से मौत के सिलसिले कम नहीं हो रहे हैं. आए दिन कोरोना से मरीजों की मौत हो रही है. बलौदाबाजार में जिला स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को फिर एक 42 वर्षीय मरीज कोरोना से जंग हार गया. जिसके बाद अब जिले में मौत का कुल आंकड़ा 447 पहुंच चुका है. जिले में 80 नए मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद अब 1 हजार 496 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.
बलौदा बाजार में कोरोना आंकड़े छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मिले 1 हजार 460 कोरोना मरीज, 23 की मौत
बलौदाबाजार में कोरोना संबंधित आंकड़े
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार को 2 हजार 947 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 80 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसके बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 41 हजार 869 हो गई है, साथ ही जिले में शुक्रवार को 195 मरीज स्वस्थ हुए हैं. स्वस्थ होने वाले मरीज नए संक्रमित मिलने वाले मरीजों से ज्यादा हैं, जो जिले के लिए एक राहत भरी खबर है. लेकिन अभी भी 1496 मरीज एक्टिव हैं. जिसमें से ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में शुक्रवार को एक मरीज की मौत भी हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 447 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
सूरजपुर में महिलाएं तैयार कर रहीं कोरोना किट, आपदा में तलाश लिए रोजगार के अवसर
भाटापारा विकासखंड में लगातार कम हो रहे नए कोरोना मरीज
बलौदा बाजार में कोरोना संक्रमण पहले की तुलना में बहुत ही कम हो गया है. जिले में पहले पॉजिटिविटी दर (Corona positivity rate) 40% से ज्यादा हो गई थी, वो घटकर अब महज दो प्रतिशत रह गई है. लेकिन इससे भी राहत भरी खबर ये है कि जिले में 6 विकासखंड में से भाटापारा विकासखंडमें सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे थे. जहां अब लगातार मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है. भाटापारा विकासखंड (Bhatapara block) में पिछले एक सप्ताह में न के बराबर मरीज मिल रहे हैं. जिससे भाटापारा निवासी राहत भरी सांस ले रहे हैं. यहां अब केवल 4 मरीजों की पहचान की गई है. जबकि पहले औसतन हर दिन 200 नए मामले सामने आ रहे थे.