छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के जेलों तक पहुंचा कोरोना का संक्रमण, अबतक 8 कैदियों की मौत - जेल में कोरोना संक्रमण

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का खतरा अब यहां के जेलों पर भी मंडराने लगा है. पूरे प्रदेश में अबतक 200 से ज्यादा कैदी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अबतक प्रदेश के जेलों में 8 कैदियों की मौत भी हो चुकी है.

balodabazar jail
बलौदाबाजार जेल

By

Published : May 8, 2021, 12:14 PM IST

बलौदा बाजार: कोरोना संक्रमण अब नई-नई जगहों पर पैर पसारना शुरू कर दिया है. शुरुआत में संक्रमण केवल शहरी क्षेत्रों में था, लेकिन अब कस्बे, गांव के बाद अब तो जेल के अंदर तक पहुंच चुका है. जिले के उपजेल में 15 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें से 14 कैदियों को सकरी कोविड अस्पताल और 1 कैदी को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बलौदा बाजार जिले के उपजेल में पिछले दिनों 3 मई को एक कैदी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इसके बाद उसका कोविड जांच कराया गया. जांच में कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. जेल के अंदर कोरोना संक्रमण घुसने की खबर ने सबको दहशत में ला दिया. फिर संक्रामित कैदी के संपर्क में आये बैरक के 57 कैदियों की कोरोना जांच कराई गई. इसमें 14 अन्य कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. फिलहाल सभी कैदियों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कलेक्टर और SP ने किया इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर के चेकपोस्ट का निरीक्षण

राज्य में अबतक 200 से ज्यादा कैदी संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जेल में क्षमता से अधिक कैदी होने के चलते भीड़ ज्यादा है. जेल चारों तरफ से बंद है, ऐसे में कोरोना संक्रमण तेज गति से फैल सकता है. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों में जेलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. राज्य में अबतक 200 से ज्यादा कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही 8 कैदियों की मौत भी कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. ऐसे में जेल प्रबंधन को भी कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार सता रहा है.

बलौदा बाजार में कोरोना आंकड़े

जिले में शुक्रवार को 711 नए कोरोना केस सामने आए हैं. बलौदाबाजार में अब तक कुल 33,749 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें 5,512 एक्टिव कोरोना केस हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वाले और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 27,950 है. कल 6 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक 287 लोगों की जान कोरोना से गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details