बलौदा बाजार: कोरोना संक्रमण अब नई-नई जगहों पर पैर पसारना शुरू कर दिया है. शुरुआत में संक्रमण केवल शहरी क्षेत्रों में था, लेकिन अब कस्बे, गांव के बाद अब तो जेल के अंदर तक पहुंच चुका है. जिले के उपजेल में 15 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें से 14 कैदियों को सकरी कोविड अस्पताल और 1 कैदी को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बलौदा बाजार जिले के उपजेल में पिछले दिनों 3 मई को एक कैदी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इसके बाद उसका कोविड जांच कराया गया. जांच में कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. जेल के अंदर कोरोना संक्रमण घुसने की खबर ने सबको दहशत में ला दिया. फिर संक्रामित कैदी के संपर्क में आये बैरक के 57 कैदियों की कोरोना जांच कराई गई. इसमें 14 अन्य कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. फिलहाल सभी कैदियों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कलेक्टर और SP ने किया इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर के चेकपोस्ट का निरीक्षण