बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में कोरोना के मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. हर जिले से कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बलौदा बाजार में 9 कोरोना के मरीज पाए गए हैं. जिससे जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. प्रशासन ने आम जनता से कोविड गाइडलाइन के पालन की बात कही है.
बलौदा बाजार में मिले 9 कोरोना संक्रमित:बलौदा बाजार में कोरोना के 9 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम पी महेश्वर ने इसकी पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बलौदा बाजार में 2, भाटापारा में 4, पलारी में 2 और बिलाईगढ़ में 1 मरीज पाए गए हैं. सभी में सर्दी-खांसी के लक्षण पाए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में लगभग 400 कोरोना एक्टिव मरीज
प्रदेश में इतने लोग थे संक्रमित: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 73 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. शुक्रवार को 959 सैंपल की जांच की गई. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 7.61 फीसद हो गई है. 13 जिलों से कोरोना के नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 388 है. इस बीच 1 कोरोना मरीज की मौत हो गई है.
पूरे प्रदेश में एक्टिव केस: कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की बात करें तो कुल 388 लोग कोरोना संक्रमित हैं. जिसमें सबसे अधिक रायपुर में 120 मरीज हैं. दुर्ग में 41, बिलासपुर में 45, धमतरी में 37, राजनांदगांव में 39, जांजगीर चांपा में 10, कोंडागांव में 31, कांकेर में 10 और बलौदाबाजार-भाटापारा में 9 एक्टिव मामले हैं.