बलौदा बाजार: आरक्षक ने थाने में खुद को लगाई आग, हालत गंभीर - इलाज के लिए रायपुर रेफर
आरक्षक ने छुट्टी नहीं मिलने से नाराज होकर खुद को आग लगा ली, जिसे बचाने के दौरान एक अन्य आरक्षक भी झुलस गया है.
बलौदाबाजार : गिद्धपुरी थाने में एक आरक्षक यज्ञ साहू ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली, जिसे बचाने के दौरान एक अन्य आरक्ष क भी झुलस गया. दोनों आरक्षकों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि, आरक्षक पिछले कई दिनों से छुट्टी मांग रहा था, लेकिन थाना प्रभारी छुट्टी नहीं दे रहे थे. शनिवार को भी गणना के दौरान आरक्षक ने थाना प्रभारी से छुट्टी मांगी, लेकिन थाना प्रभारी ने सभी लोगों के सामने उसे फटकार लगा दी, जिससे नाराज होकर आरक्षक ने अपनी गाड़ी से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर छिड़का और खुद को आग लगा ली.
आरक्षक को बचाने के लिए आरक्षक रामकृपाल आगे आया, लेकिन वो भी आग में झुलस गया, जिसके बाद दोनों आरक्षकों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां आरक्षक यज्ञ साहू की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं मामले में एडिशनल एसपी जे. आर. ठाकुर ने बताया कि, 'गणना के बाद आरक्षक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इस मामले में जांच के लिए एसडीओपी को निर्देशित किया जा रहा है'.