छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाले में पानी भरने से टूटा गांव का संपर्क, सुध लेने नहीं आए अधिकारी - कौवाडिह गांव का संपर्क टूट गया

बलौदा बाजार के कौवाडिह गांव में भारी बारिश होने से हाइवे के किनारे बने नालों में तीन फीट तक पानी भर गया है. गांवों के बीच का संपर्क टूटने से ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर नाला पार कर रहे हैं.

ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर कर रहे नाला पार

By

Published : Sep 7, 2019, 4:42 PM IST

बलौदा बाजार: पलारी ब्लॉक के कौवाडिह गांव में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है. गांव के मुख्यमार्ग के नाले भी उफान पर हैं. गांवों के बीच संपर्क टूटने से ग्रामीणों को नालों से गुजर कर जाना पड़ता है.

नाले में पानी भरने से टूटा गांव का संपर्क

लवन से खरतोरा और रायपुर जाने वाले हाइवे के बीच में पड़ने वाले दोनों नालों में बारिश का पानी भरने से नाले उफान पर हैं. बारिश का पानी नाले से तीन फीट उपर तक बह रहा है, जिससे गांव का संपर्क टूट गया है. 700 की जनसंख्या वाले गांव के लोग राशन और घरेलू सामान लेने के लिए दूसरे गांव जाते हैं, संपर्क टूटने से इन्हें मुश्किल हो रही है.

पढ़े:बलौदाबाजार: नाले में गिरने से 9 साल के बच्चे की हुई मौत

जिम्मेदार अधिकारी नहीं ले रहे ग्रामीणों की सुध
शुक्रवार रात से ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर नाला पार कर रहे हैं. ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. ऐसे में भविष्य में कोई बड़ी घटना घटने की आशंका लगी हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details