छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Baloda Bazar News: पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने सूचना क्रांति के जनक को किया याद - आधुनिक भारत का जनक

पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए बैठक और गोष्ठियों का दौर रविवार को दिनभर चला. कहीं राजीव गांधी की प्रतिमा पर हार चढ़ाए गए तो कहीं उनके विचारों को साझा किया गया. राष्ट्र के निर्माण में उनके योगदान पर भी वक्ताओं ने चर्चा की.

Congressmen remember Rajiv Gandhi
राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन

By

Published : May 21, 2023, 6:18 PM IST

बलौदाबाजार:सूचना क्रांति के जनक, आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने याद किया. बलौदाबाजार के राजीव गांधी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और राष्ट्र को समर्पित उनके कामों को याद किया गया. इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने कांग्रेसजनों को शपथ भी दिलाई.

कांग्रेसजनों ने बताया आधुनिक भारत का जनक: जिला कांग्रेस कार्यालय बलौदाबाजार में भारत रत्न राजीव गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. स्व० राजीव गांधी जी को याद करते हुए जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर उन्हें आधुनिक भारत का जनक बताया. हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि "राजीव जी ने देश को 21वीं सदी में ले जाने के अलावा भारत के प्राचीन संस्कृति, मूल्यों, धरोहरों को भी सहेजने का काम किया."

यह भी पढ़ें-

  1. राजीव गांधी पुण्यतिथि: जांजगीर चांपा में किसान न्याय योजना की पहला किस्त जारी
  2. राजीव गांधी पुण्यतिथि: प्रदर्शनी कर सीएम बघेल ने दिखाई साढ़े तीन साल के सरकार की झलक
  3. बालोद: कांग्रेस भवन में मनाई गई राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि

इन लोगों ने भी रखे विचार: पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बलौदाबाजार ग्रामीण विक्रम गिरी, ब्लाॅक अध्यक्ष शहर रूपेश ठाकुर, जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री गोपी साहू, तेलघानी बोर्ड के सदस्य रोहित साहू, मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु और जिला कांग्रेस महामंत्री प्रभाकर मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान और उनके कार्यों को याद किया. इस दौरान राजा तिवारी संदीप पांडे, राकेश वैष्णव, संतोष यादव, दीपक साहू, धीरज बाजपायी, आर्यन शुक्ला, गंभीर ठाकुर, जितेंद्र नवरत्न, मनोज प्रजापति, गणेश शंकर साहू आदि भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details