बलौदाबाजार:भाटापारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शराब दुकानों से जुडे़ रोजगार और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आबकारी विभाग और प्लेसमेंट एजेंसियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मनमोहन कुर्रे के नेतृत्व में कार्यकर्ता शराब दुकान के सामने सात बिंदु की मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. इन सात मांगों के पूरा न होने की स्थिति में भूख हड़ताल करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल भाटापारा के हथनीखार स्थित शराब दुकान के सामने कांग्रेस नेता मनमोहन कुर्रे के नेतृत्व मे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं.
इन मांगों को लेकर प्रदर्शन
- शराब दुकान संचालकों की गुंडागर्दी पर लगाम लगाई जाए.
- शराब की अधिक मुल्य में बिक्री बंद की जाए.
- शराब दुकानों में स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाए.
- दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.
- सीसीटीवी कैमरों के चालू किया जाए.
- आबकारी विभाग में कई सालों से जमे हुए अधिकारियों का तबादला हो.
- शराब दुकान संचालकों के किए गए फर्जी FIR को रद्द किया जाए.