बलौदाबाजार: जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की भाजपा सरकार के सात साल पूरे होने पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. छत्तीसगढ़ के कृषि कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने केंद्र सरकार के लचर रवैये और आर्थिक मंदी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया.
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि देश मे कोरोना की दूसरी लहर के लिए भाजपा जिम्मेदार है. जब पूरा देश कोरोना की चपेट में था इसके बावजूद असम और पश्चिम बंगाल के चुनाव में नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भीड़ इकट्ठा कर रैलियां की. जिसके बाद ही देश मे कोरोना की आग फिर से धधक उठी. अगर वो चाहते तो चुनाव को 6 महीने के लिए आगे बढ़ाया जा सकता था. लेकिन सत्ता के नशे में चूर पीएम मोदी ने रैलियां करके कोरोना को फैलाने का काम किया.