बलौदाबाजार/भाटापारा: एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना काल के बीच आम जनता महंगाई का दंश भी झेल रही है. लगातार देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं जिसके चलते आम जिदंगी प्रभावित हो रही है. बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम के विरोध में भाटापारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
वर्तमान में तेल कंपनियों ने कच्चे तेल के भाव बढ़ा दिए हैं जिसके चलते अब पेट्रोल 8.50 और डीजल 10.49 रुपए महंगा हो गया है. इस महंगाई ने आम लोगों की जिदंगी में बुरा असर डाला है. पहली बार ऐसा हुआ है जब डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से ज्यादा है. कोरोना संकट में जहां सभी व्यापारी और नौकरीपेशा लोग आर्थिक रुप से तंगी का सामना कर रहे हैं, इस बीच इस तरह की महंगाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नाकामी बताई है.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
भाटापारा के कांग्रेस भवन के पास युवा कांग्रेस और आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जनता से अन्याय करने और कुंभकर्णी नींद में सोने का आरोप लगाया.