रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत सोमवार को हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव की साड़ी चर्चा का विषय बनी रही. दरअसल विधायक ने खास तरह की साड़ी पहनी थी. जिसमें प्रदेश के राज्य गीत की पंक्ति लिखी थी.
रायपुर: विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने पहनी राज्यगीत वाली साड़ी - कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने पहनी राज्यगीत वाली साड़ी
लक्ष्मी ध्रुव धमतरी के सिहावा से विधायक हैं. विधायक ने खास तरह की साड़ी पहनी थी. जिसमें प्रदेश के राज्य गीत की पंक्ति लिखी थी.
कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने पहनी राज्यगीत वाली साड़ी
कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव कुछ अलग अंदाज में नजर आई. लक्ष्मी ध्रुव धमतरी जिले के सिहावा से विधायक हैं. जिन्होंने अपने लिए एक स्पेशल साड़ी बनवाई है. जिसमें छत्तीसगढ़ का राज्यगीत लिखा हुआ है.
इस साड़ी पर छत्तीसगढ़ का राज्यगीत, "अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार, इंदिरावती हर पखारय तोरे पईयां, महूं विनती करव तोर भुंइया, जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया' के बोल लिखे हुए थे. बता दें कि इस गीत को बघेल सरकार ने राज्य गीत घोषित किया है. साथ ही इसके रचयिता स्व. नरेंद्र वर्मा हैं.
Last Updated : Feb 25, 2020, 7:29 AM IST