छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

बढ़ती महंगाई (congress cycle rally against inflation) के विरोध में बलौदाबाजार में कांग्रेस ने साइकिल यात्रा निकाली. इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव चंदन यादव, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, संसदीय सचिव शकुंतला साहू समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे.

congress-cycle-rally-against-inflation-in-baloda-bazar
बलौदाबाजार में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

By

Published : Jul 15, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 9:33 PM IST

बलौदाबाजार:बढ़ती महंगाई के विरोध में बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी (baloda bazar District Congress Committee) ने गुरुवार को साइकिल यात्रा निकालकर (congress cycle rally against inflation) केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव चंदन यादव (Chandan Yadav, secretary in-charge of Chhattisgarh Congress), पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, संसदीय सचिव शकुंतला साहू समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बलौदाबाजार में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के विरोध कांग्रेस नेताओं ने साइकिल रैली कांग्रेस भवन निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गों, चौक-चौराहों से होते हुए अंबेडकर चौक पर समाप्त हुई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

'बढ़ती महंगाई के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार'

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश मे बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है, जिसकी लड़ाई में पूरे देश मे कांग्रेस के कार्यकर्ताओ का विरोध प्रदर्शन जारी है. उन्होंने कहा कि मंहगाई की वजह से गरीब के साथ-साथ मध्यम वर्ग को इसकी मार झेलनी पड़ रही है. जिसके विरोध में बलोदबाजार जिला कांग्रेस कमेटी ने साइकिल रैली निकाली है. यह विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

'बहुत हुई महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार', कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लगाई केंद्र सरकार से गुहार

कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां

कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की खबर के साथ ही एक तरफ राज्य सरकार लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी दल कांग्रेस के पदाधिकारी ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. महंगाई को लेकर निकाली गई साइकिल रैली रैली में न कोई भी मास्क पहने नजर आया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

Last Updated : Jul 15, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details