बलौदा बाजार:भाटापारा में कांग्रेस नेताओं ने फेक न्यूज साझा करने और साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर भाटापारा शहर थाने में ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेस पार्टी के लोग भाटापारा शहर थाना पहुंचे. भाटापारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रवक्ता संबित पात्रा, बी एल संतोष, स्मृति ईरानी समेत राष्ट्रीय पदाधिकारियों पर सोशल मीडिया में फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए गिरफ्तारी की मांग की और ज्ञापन सौंपा.