छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा में कांग्रेस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर लगाया फेक न्यूज फैलाने का आरोप - बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर गंभीर आरोप

बलौदा बाजार के भाटापारा में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रवक्ता संबित पात्रा, बी एल संतोष, स्मृति ईरानी समेत राष्ट्रीय पदाधिकारियों पर सोशल मीडिया में फेक न्यूज फैलाने और साम्प्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी नेताओं के गिरफ्तारी की मांग की है.

fake news in social media
कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : May 19, 2021, 5:30 PM IST

Updated : May 19, 2021, 9:05 PM IST

बलौदा बाजार:भाटापारा में कांग्रेस नेताओं ने फेक न्यूज साझा करने और साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर भाटापारा शहर थाने में ज्ञापन सौंपा है.

जेपी नड्डा पर लगाया फेक न्यूज फैलाने का आरोप

कांग्रेस पार्टी के लोग भाटापारा शहर थाना पहुंचे. भाटापारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रवक्ता संबित पात्रा, बी एल संतोष, स्मृति ईरानी समेत राष्ट्रीय पदाधिकारियों पर सोशल मीडिया में फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए गिरफ्तारी की मांग की और ज्ञापन सौंपा.

'सेंट्रल विस्टा परियोजना को बदनाम कर रहे भूपेश बघेल'

जनता का भरोसा खो चुकी है बीजेपी

कांग्रेस नेताओं का कहना था कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. जनता का विश्वास खो चुकी है. इस कोरोना महामारी के दौर में असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के हथकंडों को अपना रही है.

Last Updated : May 19, 2021, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details