बलौदाबाजार: बलौदा बाजार भाटापारा में आबकारी विभाग ने 14 मार्च को चांटीपाली कसडोल निवासी कमल ओगरे के घर से 1 लीटर कच्ची शराब और 7 पाव गोवा शराब बरामद की. मामले में कमल ओगरे ने आबकारी विभाग पर अपने दफ्तर में लाकर मारपीट करने और 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. मंगलवार को कलेक्टर रजत से शिकायत करते पीड़ित ने आबकारी विभाग पर रिश्वत न देने पर बड़ा केस बनाकर जेल भेजने की धमकी देने का भी इल्जाम लगाया है.
कलेक्टर से की शिकायत: कमल ओगरे ने कलेक्टर रजत बंसल से शिकायत की है कि "आबकारी विभाग के सुकांत पांडे और विपिन पाठक ने मेरे साथ मारपीट की है. साथ ही मुझे जेल भेजने की धमकी दी है. मुझसे 50 हजार रुपए की डिमांड की गई थी, जिसमें जमीन बेच कर मैंने 30 हजार रुपया उन्हें दे दिया है. लेकिन फिर भी वो मुझे वर्दी का रौब दिखाकर जेल भेजकर बड़ा केस बनाने की बात कह रहे हैं."