बलौदाबाजार: जिले के बिलाईगढ़ में पदस्थशिक्षा अधिकारी पीके शर्मा के खिलाफ किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मुख्यमंत्री जनदर्शन में भ्रष्टाचार और अवैध उगाही करने के संबंध ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता ने बीईओ पर धोबनी संकुल के शिक्षकों को बेवजह स्पष्टीकरण देकर उनसे रिश्वत की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया है.
मुख्यमंत्री जनदर्शन में किए गए इस शिकायत में दिलचस्प बात ये है कि शिकायतकर्ता ने अपना नाम गोपनीय रखा है और जो मोबाइल नंबर शिकायत में दी गयी है वो भी सही नहीं है. ऐसे में शिकायकर्ता की पहचान नहीं होने की वजह से जहां एक ओर जांच प्रभावित हुई है तो वहीं दूसरी ओर पीके शर्मा ने इस शिकायत को फर्जी बताते हुए उनकी छवि धूमिल करने की बात कही है.