बालौदा बाजार:कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर काम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. भूपेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले घोषणापत्र में प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद अभी तक मौजूदा कांग्रेस सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की पहल नहीं की है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में 13 हजार स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी काम कर रहे
स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणपत्र में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही थी, लेकिन वर्तमान में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की पहल नहीं की जा रही है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 13 हजार स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी काम कर रहे हैं. संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के बजाय सरकार 2100 पदों पर नई भर्तियां करने जा रही है.