बलौदाबाजारः कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के काम-काज की समीक्षा बैठक ली. कलेक्टर ने बैठक में कुपोषण और गर्भवती महिलाओं के योजनाओं के बारे में जानकारी मांगी. दो पालियों में दोनों विभाग के जिलास्तरीय, विकासखण्ड और सेक्टर स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ. फरिहा आलम सिद्धिकी, संयुक्त कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी टेकचन्द्र अग्रवाल, सीएमएचओ डाॅ. खेमराज सोनवानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कश्यप, सिविल सर्जन डाॅ.राजेश अवस्थी मौजूद रहे.
महिलाओं और बच्चों की बेहतरी के लिए करें काम
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से कुपोषण पर बात की. जिसमें स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को एक साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया. कलेक्टर ने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग को आपसी तालमेल के साथ मिल जुलकर काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों को सुपोषित और स्वस्थ बनाये रखना दोनों विभाग की संयुक्त जिम्मेदारी है. लिहाजा ग्रामीण स्तर पर आपसी समन्वय के साथ काम करने की जरूरत है.
गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक, कॉफी की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश
मुख्यमंत्री सुपोषण चौपाल