बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और जनपद पंचायतों के सीईओ की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में समय काट रही गर्भवती महिलाओं और बच्चों के अलग से रहने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है, ताकि उनकी बेहतर तरीके से देखभाल की जा सके. साथ ही कलेक्टर ने बैठक में सभी शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि का पट्टा देने के लिए अभियान चलाकर काम करने को कहा है.
पढ़ें:रायपुर: अजीत जोगी के निधन से दुखी टीएस सिंहदेव ने साझा की अंतिम याद
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से निपटना फिलहाल जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ इस काम को अंजाम दें. उन्होंने क्वॉरेंटाइन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रचण्ड गर्मी से निपटने के लिए बिजली, पंखे, पानी और भोजन का इंतजाम सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में होना चाहिए. जनपद पंचायतों के सीईओ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. कलेक्टर ने कहा कि व्यवस्था में अगर कहीं कोई कमी पाई गई, तो वे जवाबदेही से नहीं बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में समय काट रही गर्भवती माताओं और बच्चों को विशेष देखरेख की जरूरत है, लिहाजा उनके ठहरने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में सबसे पहले व्यवस्था की जानी चाहिए.