छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: कलेक्टर ने विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की ली बैठक

बलौदाबाजार के कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों से बात की है. सभी को लंबित आवेदनों को निराकरण के लिए निर्देश दिए हैं. साथ ही CM बघेल के जिले आने की संभावना को लेकर भी तैयार रहने के लिए कहा गया है.

collector-took-meeting
कलेक्टर ने विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की ली बैठक

By

Published : Jan 13, 2021, 12:07 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 12:30 AM IST

बलौदाबाजार: कलेक्टर ने विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की है. बैठक में जिले के विभागों में आये आवेदन पर चर्चा हुई है. आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के आदेश दिए गए हैं. बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19 के वैक्सीन की तैयारी और धान खरीदी पर चर्चा किया गया है. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की मुख्यमंत्री का बलौदाबाजार आगमन हो सकता है. सभी को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

कलेक्टर सुनील जैन ने समय सीमा के अंतर्गत विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी लिया. सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता ने मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर जन चौपाल, सीपी ग्राम्स, जन शिकायत पीजीएन और लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं, उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें. सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री का हो सकता है आगमन
राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों और योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा गया है. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा आने वाले दिनों में कभी भी मुख्यमंत्री का जिला में प्रवास हो सकता है. इस दौरान वह विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगे.

पढ़ें:बलौदाबाजार: ट्रक की टक्कर से 10 फीट तक ऊपर उछली कार

बर्ड फ्लू की अफवाह

हाल के दिनों में कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू की केस मिले हैं. जिले में कुछ पक्षियों की मरने की शिकायत मिली है. जिस कारण जिले में भी बर्ड फ्लू की अफवाह उड़ने लगी है. पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया गया. उपसंचालक पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया की राज्य में कही भी अभी बर्ड फ्लू के संकेत नहीं मिले हैं. जिले के कुछ जगहों से सैंपल लेकर लैब भेजा गया है. इसके साथ ही जिला टास्क फोर्स का भी गठन कर लिया गया है.

16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन के संकेत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को बताया की राज्य शासन के निर्देश पर कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी जिले में पूरी कर ली गई है. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है.

जनपद पंचायत सीईओ और खाद्य विभाग के अधिकारियों के प्रतिनाराजगी

समय सीमा के भीतर आवेदनों का निराकरण नहीं होने पर कलेक्टर सुनील जैन ने भाटापारा और बिलाईगढ़ जनपद सीईओ और खाद्य विभाग के अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी जताई. लंबित आवेदनों पर शीघ्र ही कार्रवाई के निर्देश दिए.

Last Updated : Jan 13, 2021, 12:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details