बलौदाबाजार: कलेक्टर ने विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की है. बैठक में जिले के विभागों में आये आवेदन पर चर्चा हुई है. आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के आदेश दिए गए हैं. बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19 के वैक्सीन की तैयारी और धान खरीदी पर चर्चा किया गया है. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की मुख्यमंत्री का बलौदाबाजार आगमन हो सकता है. सभी को तैयार रहने के लिए कहा गया है.
कलेक्टर सुनील जैन ने समय सीमा के अंतर्गत विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी लिया. सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता ने मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर जन चौपाल, सीपी ग्राम्स, जन शिकायत पीजीएन और लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं, उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें. सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री का हो सकता है आगमन
राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों और योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा गया है. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा आने वाले दिनों में कभी भी मुख्यमंत्री का जिला में प्रवास हो सकता है. इस दौरान वह विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगे.
पढ़ें:बलौदाबाजार: ट्रक की टक्कर से 10 फीट तक ऊपर उछली कार
बर्ड फ्लू की अफवाह