बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने शुक्रवार को गिरदावरी के संबंध में राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों और पटवारियों की अहम बैठक ली है. इस मीटिंग में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि धान खरीदी के पहले बोई गई खरीफ फसलों के रकबा का सत्यापन किया जाएगा. किसानों के खेतों में पहुंचकर बोए गए रकबे की जांच की जाएगी. यह राज्यव्यापी अभियान 1 अगस्त से शुरू होगा, जो कि 20 सितम्बर तक चलेगा.
बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को ही वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कलेक्टर्स की बैठक में अन्य विषयों के अलावा धान खरीदी की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा भी की थी. उन्होंने खरीदी के पूर्व सुव्यवस्थित तरीके से गिरदावरी का काम निपटा लिए जाने के निर्देश दिए हैं.
किसानों के खेत में पहुंच कर करें काम
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि गिरदावरी का काम किसानों की मौजदूगी में पारदर्शिता से किया जाना है. इसे किसी के घर में बैठकर नहीं बल्कि, किसानों के असल खेत में पहुंचकर पूरा करना है. किसानों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को गिरदावरी की जानकारी पूर्व से ही दी जाए. इसके लिए गांवों में मुनादी करने के निर्देश दिए गए हैं.
2019-20 में हुए धान खरीद पंजीयन की सूची