छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: जिले के नए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने संभाला कार्यभार - Sunil Kumar new collector of Balodabazar

गुरुवार को सुनील कुमार जैन ने बलौदाबाजार कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. फिलहाल जिले में 16 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाना उनके लिए बड़ी चुनौती है.

Collector Sunil Kumar took charge of Balodabazar
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने संभाला कार्यभार

By

Published : May 28, 2020, 6:27 PM IST

बलौदाबाजार: बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद नए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने गुरुवार को अपना कार्यभार संभाल लिया. सुनील कुमार जैन ने गुरुवार दोपहर जिला कार्यालय में अधिकारियों की मौजूदगी में कामकाज संभाल लिया है. सुनील कुमार जैन इसके पहले महासमुंद जिले के कलेक्टर थे. जिला कार्यालय सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर उनका स्वागत किया है.

आते ही काम शुरू

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने पदभार संभालते ही काम शुरू कर दिया है. गुरुवार को अधिकारियों से चर्चा कर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा हालातों की जानकारी ली है. इसके साथ ही निर्धारित प्रोटोकाॅल के मुताबिक तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं.

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने संभाला कार्यभार

अधिकारियों ने पहली मुलाकात में राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति से कलेक्टर को अवगत कराया. कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित विभिन्न कार्यालयों का अवलोकन भी किया. उन्होंने अधिकारियों को कार्यालयीन रिकॉर्डों के व्यवस्थित रखरखाव और नियमित रूप से कार्यालयों की साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं.

पढे़ं: बिल्हा के किसानों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 1 लाख 5 हजार रुपये की सहायता राशि

बता दें कि लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले किए थे, जिनमें 20 से ज्यादा कलेक्टर भी थे. जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस के अचानक मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कई जिलों के कलेक्टर बदले गए थे. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बालौदाबाजार में फिलहाल 16 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. अब बलौदाबाजार की जिम्मेदारी सुनील कुमार जैन के कंधों पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details