बलौदा बाजार: देश के चुनिंदा जिलों के कलेक्टर से गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. पीएम ने जिले में कोरोना के हालात और उससे बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ से 5 जिले के कलेक्टर से बात की. जिसमें रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा के साथ बलौदा बाजार शामिल है.
मीडिया से चर्चा के दौरान बलौदा बाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कई नई पहल जिले में की गई है. जिसमें गांव-गांव में ग्राम निगरानी दल का गठन, गावों में पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था सहित संभावित मरीजों को पहले ही ट्रेस कर उन्हें मितानिनों के जरिए दवाई देना, टेस्टिंग की भी संख्या में बढ़ोतरी, पूरे जिले में होम आइसलोशन देने जैसे बहुत से फैसले शामिल हैं. मरीजों की निगरानी के लिए 50 सरकारी डॉक्टरों की अलग से ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही निजी डॉक्टरों की भी मदद ली जा रही है. मानसिक तनाव को कम करने के लिए विशेष पहल के साथ डॉक्टरों की एक अलग टीम बनाई गई है. जिले में एक समय ऐसा था जब संक्रमण की दर 42% तक पहुंच चुकी थी, लेकिन सबकी मेहनत से संक्रमण दर 7% तक आ पाई है.