बलौदाबाजारः कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने शनिवार को जिला मुख्यालय में स्थित जिला स्तरीय कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और तैयारियों पर संतुष्टि जताई.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला अस्पताल से लगे हुए एमसीएच अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है. अस्पताल में 100 बिस्तर है. कोविड प्रोटोकाॅल के मुताबिक यहां इलाज के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. उन्होंने मरीजों के अस्पताल में इलाज से जुड़ी तमाम जानकारियां ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
संक्रमण रोकने के लिए अस्पताल में पुख्ता बंदोबस्त
सीएचएमओ डाॅक्टर खेमराज सोनवानी ने अस्पताल के संभावित कामकाज की पूरी प्रक्रिया से कलेक्टर को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों और डाॅक्टरों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग व्यवस्था है. संक्रमण रोकने के लिए अस्पताल में पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.