छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने वृद्धाश्रम पहुंचकर जाना बुजुर्गों का हाल, परिसर में लगाए पौधे - बलौदा बाजार के कलेक्टर पहुंचे वृद्धाश्रम

बलौदाबाजार में कलेक्टर सुनील कुमार ने वृद्धाश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों से मुलाकात की. उन्होंने बुजुर्गों के साथ पौधरोपण कर वृद्धाश्रम का जायजा लिया.

Collector reached old age home
बलौदा बाजार के कलेक्टर पहुंचे वृद्धाश्रम

By

Published : Jul 9, 2020, 12:05 PM IST

बलौदाबाजार:हररोज बढ़ रहे कोरोना के केस को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले के वृद्धाश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों से मुलाकात की. कलेक्टर सुनील जैन ने करीब आधे घंटे तक रूककर वृद्धाश्रम के विभिन्न कमरों का निरीक्षण किया. उन्होंने बुजुर्गों से संस्था की गतिविधियों की जानकारी ली. वहीं आश्रम की साफ-सफाई और शांत वातावरण की सराहना करते हुए आश्रम अधीक्षक को निर्देश दिए कि हर सप्ताह सभी बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए.

वृद्धाश्रम में कलेक्टर ने किया पौधरोपण

कोरोना को देखते हुए बाहरी लोगों के आश्रम में आने-जाने पर प्रतिबंध जारी रखने के निर्देश दिए. अपर कलेक्टर विकास एवं जिला पंचायत की सीईओ डाॅ. फरिहा आलम सिद्धिकी ने भी आश्रम में रह रहे बुजुर्गों की सेहत की जानकारी ली. आश्रम की सबसे बुजुर्ग लगभग 100 साल की महिला से चर्चा की और उनकी जिंदादिली की सराहना की. उप संचालक आशा शुक्ला ने बताया कि साल 2018 से वृद्धाश्रम संचालित है.

पढ़ें- वन होम-वन ट्री: नंदिनी अहिवारा विधानसभा और भिलाई में पौधरोपण कार्यक्रम


वृद्धाश्रम में रहची है साफ-सफाई

जिले का यह एकमात्र वृद्धाश्रम है, जिसकी क्षमता 16 महिला और 16 पुरूषों की है. वर्तमान में आठ महिलाएं और 3 पुरूष निवासरत हैं. कोरोना अवधि में बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पाक्षिक रूप से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सेहत की जांच कराई जाती है. पूरे परिसर को तीन से चार बार सैनिटाइज किया जा रहा है और निगरानी के लिए परिसर में CCTV भी लगाए गए हैं.

कलेक्टर ने बुजुर्गों के साथ किया पौधरोपण

कलेक्टर सुनील कुमार जैन और जिला पंचायत सीईओ डाॅ. फरिहा आलम ने बुजुर्गों के साथ मिलकर आश्रम परिसर में पौधरोपण किया गया. हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत कलेक्टर ने कदम के पौधे और सीईओ सीताफल के पौधे लगाए. परिसर में समाज कल्याण विभाग की उप संचालक आशा शुक्ला, सीएमओ राजेश्वरी पटेल सहित बुजुर्गजनों ने 20 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. वहीं बुजुर्गों ने इन पौधों की सुरक्षा का जिम्मा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details