छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों को राशि भुगतान पर लगाई रोक - स्वच्छ भारत मिशन में भ्रष्टाचार

ETV भारत ने कचरा गाड़ियों में हो रहे भ्रष्टाचार की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों को राशि भुगतान पर रोक लगा दी है.

Corruption in Clean India Mission
खबर का असर

By

Published : Jan 19, 2021, 10:02 PM IST

बलौदाबाजार:कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को राशि भुगतान पर रोक लगा दी है. वेस्ट मैनेजमेंट के लिए गुणवत्ता विहीन सामानों की खरीदी की शिकायत मिली थी. कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश देते हुए राशि भुगतान करने से मना कर दिया है. बता दें कि सामानों की खरीदी में गड़बड़ी की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. गुणवत्ता विहीन और अमानक स्तर की सामग्री होने पर उसे वापस करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ETV भारत ने कचरा गाड़ियों में हो रहे भ्रष्टाचार की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद जिला कलेक्टर ने राशि भुगतान पर रोक लगा दी है.

पढ़ें-बलौदाबाजार : पंचायतों को बांट दी एल्युमिनियम से बनी कचरा गाड़ी

ग्राम पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन में तहत दी गई थी कचरा गाड़ी

बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के कुछ गांव में वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया गया है. जिसका काम जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतो द्वारा किया जा रहा है. पिछले दिनों 5 जनवरी को जिला पंचायत के सामान्य सभा में सदस्यों ने गुणवत्ता विहीन सामग्री खरीदी और उनका जबर्दस्ती भुगतान करने की शिकायत की गई थी. जिसे संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है.

बता दें कि जिले के ग्राम पंचायतों में खराब क्वॉलिटी का कचरा गाड़ी दिया गया. सरपंच और सचिवों से जबरन वसूली कर शासन को करोड़ों का चूना लगाया गया. जिला पंचायत सदस्यों ने जिले में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details