बलौदा बाजार: गर्मी की छुट्टियां के दौरान बलौदा बाजार में सुबह-शाम समर कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं. दरअसल, गर्मी में बच्चों के लिए तरह-तरह के शिविर आयोजित किए जाते हैं. इसी के तहत जिले में 1 मई से 30 मई तक जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने बताया कि, जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इस आयोजन से जिले के बच्चों को फायदा होगा.
कलेक्टर ने जिला खेल अधिकारी और विकास खंड अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि, प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बालक और बालिकाओं के लिए 2 वर्ग के लिए किया जाएगा. इसमें अंडर 14 और अंडर 19 के अलग-अलग ग्रुप शामिल होंगे.