छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: गर्मी की छुट्टियों के दौरान सुबह-शाम होगा खेल प्रशिक्षण

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने बताया कि, जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इस आयोजन से जिले के बच्चों को फायदा होगा.

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल

By

Published : Apr 29, 2019, 1:51 PM IST

बलौदा बाजार: गर्मी की छुट्टियां के दौरान बलौदा बाजार में सुबह-शाम समर कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं. दरअसल, गर्मी में बच्चों के लिए तरह-तरह के शिविर आयोजित किए जाते हैं. इसी के तहत जिले में 1 मई से 30 मई तक जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने बताया कि, जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इस आयोजन से जिले के बच्चों को फायदा होगा.

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल

कलेक्टर ने जिला खेल अधिकारी और विकास खंड अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि, प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बालक और बालिकाओं के लिए 2 वर्ग के लिए किया जाएगा. इसमें अंडर 14 और अंडर 19 के अलग-अलग ग्रुप शामिल होंगे.

सुबह और शाम होगा प्रशिक्षण
कलेक्टर ने बताया कि, जहां-जहां शासकीय स्कूलों में स्पोर्ट्स टीचर हैं, वहां सुबह और शाम के समय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल, नेट बॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल के साथ अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

जिला स्तरीय पर बच्चों का होगा चयन
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के बाद जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का जिला स्तर पर चयन किया जाएगा. जिसे आगे के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details