छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: कलेक्टर ने किया धान खरीदी की तैयारियों का निरीक्षण, दिए ये निर्देश - balodabazar collector news dhan kharidi

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने मंगलवार को बिलाईगढ़, भटगांव और सरसीवां सोसायटी का दौरा कर धान खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया.

कलेक्टर ने किया धान खरीदी की तैयारियों का निरीक्षण

By

Published : Oct 22, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 3:12 PM IST

बलौदाबाजार: कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने मंगलवार को बिलाईगढ़, भटगांव और सरसीवां सोसायटी का दौरा कर धान खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली कुछ विसंगतियों को दूर करने के कड़े निर्देश दिए. वहीं भटगांव सोसायटी के स्थानांतरित प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने किया धान खरीदी की तैयारियों का निरीक्षण

कलेक्टर ने कहा कि, इस साल खेतों में बोई गई फसलों की व्यापक गिरदावरी हुई है. इस दौरान मिले धान के वास्तविक रकबे के डेटा को धान खरीदी का आधार बनाया जाएगा.

  • उन्होंने कहा कि, भू-अर्जन, अतिक्रमण और रास्तों पर बोए गए धान की खरीदी नहीं की जाएगी.
  • उन्होंने कहा कि, मुख्तियार नामा के आधार पर धान खरीदी के लिए पंजीयन नहीं किया जाएगा.
  • कलेक्टर ने रैंडम तरीके से कुछ किसानों के रकबे का धान खरीदी के लिए किए गए पंजीयन से मिलान भी किया.
  • कलेक्टर ने राजस्व विभाग के पटवारी और सहकारी समितियों के कर्मचारियों को आपसी ताल-मेल के साथ इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए.

15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी
उल्लेखनीय है कि, राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप इस साल 15 नवंबर से धान खरीदी का काम जिले में शुरू होगा. इसके लिए जिले में 86 प्राथमिक सहकारी समितियों के अंतर्गत 149 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं. खरीदी केन्द्रों के फड़ की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है.

पढ़े- किडनी रोग से प्रभावित सुपेबेड़ा के दौरे पर जाएंगी राज्यपाल, स्वास्थ्य मंत्री भी रहेंगे साथ

भंडारण की सही व्यवस्था नहीं होने पर नाराज कलेक्टर
इसके अलावा कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान खाद-बीज गोदामों को भी देखा और समुचित तरीके से भंडारण की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. कलेक्टर के साथ दौरे में अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, संयुक्त कलेक्टर अरविन्द पाण्डे, जिला खाद्य अधिकारी राकेश गोलछा,एसडीएम के एल शोरी सहित तहसील स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

Last Updated : Oct 22, 2019, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details