छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: गोढ़ी 'एस' गौठान बनेगा 'आदर्श', कलेक्टर ने लिया जायजा - भाटापारा न्यूज

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने भाटापारा क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी 'एस' में गौठान का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने बताया कि गोढ़ी 'एस' के इस गौठान को आदर्श गौठान के रूप में विकसित किया जा रहा है.

collector Inspected Gothan
कलेक्टर ने लिया गौठान का जायजा

By

Published : Jul 8, 2020, 7:11 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 7:27 AM IST

बलौदाबाजार-भाटापारा: कलेक्टर सुनील कुमार जैन भाटापारा क्षेत्र के दौरे पर रहे. उन्होंने ग्राम गोढ़ी 'एस' में गौठान का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने बताया कि गोढ़ी एस के इस गौठान को आदर्श गौठान के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां गोबर से बनने वाली खाद, अगरबत्ती, गमले और अन्य चीजें बनाई जाएंगी. वहीं पशुपालन और मछली पालन करने की योजना भी तैयार की जा रही है.

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने लिया गौठान का जायजा

उन्होंने बताया कि लोगों को गौठान और अन्य कामों से रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. गोढ़ी एस ग्राम में निर्मित गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर सुनील जैन ने गायों को रखने और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. कलेक्टर सुनील जैन ने बताया कि गोढ़ी एस के गौठान का निरीक्षण करने के पीछे महत्वपूर्ण कारण है. गोढ़ी एस के इस गौठान को आदर्श गौठान के रूप मे विकसित करने की योजना है.

पढ़ें-मुश्किल राहों को पार कर लोगों को दे रही 'संजीवनी', स्वास्थ्य मंत्री ने की इस आशा कार्यकर्ता की तारीफ

मछली पालन को बढ़ावा

यहां गोबर से बनने वाली खाद के साथ-साथ गोबर से निर्मित होने वाली चीजों का निर्माण किया जाएगा. वहीं यहां पशुपालन और मुर्गी पालन जैसे व्यवसायों को बढ़ावा दिया जाएगा. मनरेगा के तहत तालाब का निर्माण भी किया जा रहा है. यहां मछली पालन के व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा. साबुन, हैंडवॉश, बैट्री से चलने वाले बल्ब, टॉर्च जैसे कई प्रोडक्ट के निर्माण करने की योजना भी बनाई जा रही है, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके और वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें.

Last Updated : Jul 8, 2020, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details