बलौदाबाजार-भाटापारा: कलेक्टर सुनील कुमार जैन भाटापारा क्षेत्र के दौरे पर रहे. उन्होंने ग्राम गोढ़ी 'एस' में गौठान का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने बताया कि गोढ़ी एस के इस गौठान को आदर्श गौठान के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां गोबर से बनने वाली खाद, अगरबत्ती, गमले और अन्य चीजें बनाई जाएंगी. वहीं पशुपालन और मछली पालन करने की योजना भी तैयार की जा रही है.
उन्होंने बताया कि लोगों को गौठान और अन्य कामों से रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. गोढ़ी एस ग्राम में निर्मित गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर सुनील जैन ने गायों को रखने और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. कलेक्टर सुनील जैन ने बताया कि गोढ़ी एस के गौठान का निरीक्षण करने के पीछे महत्वपूर्ण कारण है. गोढ़ी एस के इस गौठान को आदर्श गौठान के रूप मे विकसित करने की योजना है.