छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में जागरूकता अभियान प्रचार वाहन को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Balodabazar news

कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. बलौदा बाजार में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए प्रचार वाहन को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

Awareness campaign promotional vehicle
जागरूकता अभियान प्रचार वाहन

By

Published : May 12, 2021, 10:57 PM IST

बलौदा बाजार:बुधवार को कोरोना की रोकथाम और जन जागरूकता के लिए 'रोको और टोको' अभियान की शुरुआत की गई है. जिला कलेक्टर सुनील ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया. यूनिसेफ छत्तीसगढ़ और मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स ने मिलकर जिलें में इस अभियान की शुरुआत की है.

बलौदा बाजार में मई से जुलाई माह तक तक यह अभियान जारी रहेगा. इन तीन महीनों में यह प्रचार वाहन जिले के सभी शहरों और गांवों में वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने की जानकारी देगा. कोरोना रोकथाम और जन जागरूकता अभियान के तहत जिले के सभी 6 विकासखंडों के झुग्गियों, अपार्टमेंट, बाजारों, होटलों, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों और चौराहों पर जाकर लोगों को कोविड संक्रमण से बचने और कोरोना गाइडलाइन नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे.

कोरोना से बचाव की जानकारी

जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुख्य रूप से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, साबुन से हाथ धोना और भीड़-भाड़ वाली जगह से बचना जैसी जानकारी साझा किया जाएगा. युवा स्वयंसेवक सभी लोगों से कोरोना टीकाकरण के फायदे और कोरोना के लक्षण के बारे में बताएंगे और उनका समय रहते ईलाज कराने की सलाह भी देंग. संस्था के स्वयं सेवक लॉकडाउन दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए नागरिकों से भी अपील करेंगे.

धमतरी में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में आई गिरावट

आम जनता को प्रशासन का करना चाहिए सहयोग

मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स (एमसीसीआर) के डी श्याम कुमार ने बताया कि देश के नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि इस महामारी और विपदा के समय में कोरोना गाइडलाइन सहित टीकाकरण अभियान में प्रशासन और शासन का सहयोग करें. जिले में इस अभियान का नेतृत्व एमसीसीआर के वरिष्ठ सदस्य अरुण बंटी छाबड़ा करेंगे. इस अभियान से आम जनता को कोरोना संक्रमण की जानकारी और बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details