बलौदाबाजार : कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने अनेक दिव्यांगों और बुजुर्ग व्यक्तियों को ट्रायसिकल का वितरण किया. समाज कल्याण विभाग ने जिला स्तरीय सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया था. स्पोर्ट्स स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
बलौदाबाजार : बैटरी चलित ट्रायसिकल मिलते ही दिव्यांगों के चेहरे पर छाई मुस्कान
समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगों के लिए बैटरी चलित ट्रायसिकल वितरण शिविर का आयोजन किया. इस दौरान कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने सभी दिव्यांगों को ट्रायसिकल वितरित की.
समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक आशा शुक्ला ने बताया इस शिविर में कुल 44 उपकरण हितग्राहियों को दिए गए हैं. इसमें 20 बैटरी चलित ट्रायसिकल, 5 ट्रायसिकल , 6 व्हील चेयर, 10 श्रवण यंत्र और 3 जोड़ी बैशाखी वितरित की गई है. इस दौरान कलेक्टर ने सभी दिव्यांगों से बात भी की. सभी ने शासन को इसके लिए धन्यवाद दिया. ट्राइसाइकल में खराबी को रियपेयरिंग के लिए दिव्यांगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांगों में से ही किसी एक व्यक्ति को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे आप लोग इसकी रियपेरिंग कर सके. इसके लिए जल्द ही कौशल विकास और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने लाइवलीहुड कॉलेज में इसके लिए नई बैच चलाने की कार्ययोजना बनाने कहा है.
इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नंदलाल सिदार और दिव्यांगों के परिवार वाले उपस्थित थे.