छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: कलेक्टर ने अतिसंवेदनशील क्षेत्र में की शांतिपूर्ण मतदान की अपील - एसपी नीथू कमल

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पंडरीपानी बिलाईगढ़ का कलेक्टर और एसपी ने निरीक्षण किया.

collector appealed for peaceful voting in balodabazar
कलेक्टर और एसपी का निरीक्षण

By

Published : Jan 24, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Jan 24, 2020, 8:24 AM IST

बलौदाबाजार: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और एसपी नीथू कमल ने अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने गांव के वरिष्ठ लोगों, प्रत्याशियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने की अपील की. इस दौरान अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, बिलाईगढ़ एसडीएम केएल सोरी तहसीलदार अमित श्रीवास्तव मौजूद थे.

कलेक्टर और एसपी का निरीक्षण

कलेक्टर और एसपी ने पंडरीपानी बिलाईगढ़ का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने कहा कि एक गांव की घटना से पूरे जिले का नाम धूमिल हो जाता है. सभी शांतिपूर्ण मतदान कराने में प्रशासन का सहयोग करें. पिछले पंचायत चुनाव में विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी. एसपी ने कहा कि इस बार सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त बल लगाया जाएगा, जिससे की डर की स्थिति पैदा न हो.

पढ़ें: बलौदाबाजार : राज्य स्तरीय मैराथन में गेंदलाल और पूनम ने मारी बाजी

इस बीच ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर को बताई. जिस पर कलेक्टर ने तत्काल निवारण के आदेश संबंधित विभाग को दिए. ग्रामीणों ने कलेक्टर से शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न किए जाने का आश्वासन दिया.

Last Updated : Jan 24, 2020, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details