बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को जिले के सोनाखान प्रवास पर रहे. जहां CM भूपेश ने शहीद वीरनारायण के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. CM ने जनता को संबोधित करते हुए गिरौदपुरी, तुरतुरिया, सोनाखान, सिरपुर और शिवनारायण का सर्किल बनाकर पर्यटन केंद्र बनाने की बात कही.
CM भूपेश बघेल शहीद वीरनारायण सिंह की कर्मभूमि और जन्मभूमि सोनाखान पहुंचे और शहादत दिवस के अवसर पर शहीद की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से पहुंचे. लेकिन सोनाखान में जनता हजारों की संख्या में CM को सुनने देर शाम तक डटी रही.
'धान खरीदी को लेकर अफवाह फैला रहे विरोधी'
मुख्यमंत्री ने शहीद वीरनारायण सिंह के वंशजों को साल और श्रीफल से सम्मान किया. मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'धान का समर्थन मूल्य और खरीदी पर विरोधी दल तमाम प्रकार की अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने मंच से एलान किया कि किसानों का धान 15 क्विंटल प्रति एकड़ हर हाल खरीदा जाएगा और 2500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से ही धान खरीदा जाएगा'.