छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोनाखान में CM भूपेश ने कहा, धान खरीदी को लेकर अफवाह फैला रहे विरोधी - बलौदाबाजार

CM भूपेश बघेल जिले के सोनाखान पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर जमकर हल्ला बोला.

CM BHUPESH
CM भूपेश बघेल

By

Published : Dec 10, 2019, 11:20 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 11:46 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को जिले के सोनाखान प्रवास पर रहे. जहां CM भूपेश ने शहीद वीरनारायण के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. CM ने जनता को संबोधित करते हुए गिरौदपुरी, तुरतुरिया, सोनाखान, सिरपुर और शिवनारायण का सर्किल बनाकर पर्यटन केंद्र बनाने की बात कही.

सोनाखान में CM भूपेश ने कहा..

CM भूपेश बघेल शहीद वीरनारायण सिंह की कर्मभूमि और जन्मभूमि सोनाखान पहुंचे और शहादत दिवस के अवसर पर शहीद की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से पहुंचे. लेकिन सोनाखान में जनता हजारों की संख्या में CM को सुनने देर शाम तक डटी रही.

'धान खरीदी को लेकर अफवाह फैला रहे विरोधी'

मुख्यमंत्री ने शहीद वीरनारायण सिंह के वंशजों को साल और श्रीफल से सम्मान किया. मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'धान का समर्थन मूल्य और खरीदी पर विरोधी दल तमाम प्रकार की अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने मंच से एलान किया कि किसानों का धान 15 क्विंटल प्रति एकड़ हर हाल खरीदा जाएगा और 2500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से ही धान खरीदा जाएगा'.

कार्यक्रम के दौरान CM भूपेश ने किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की जिससे उपस्थित ग्रामीणों में मायूसी देखी गई.

सतनाम धर्मशाला का लोकार्पण

सतनाम धर्मशाला का लोकार्पण

शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माड़वा पहुंचे. जहां चंदा इकट्ठा कर बनाए गए सतनाम धर्मशाला का लोकार्पण किया. इस दौरान सतनाम समाज के कई बड़े नेता, सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे.

'धान खरीदी की लिमिट होगी खत्म'

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के लिए पचास लाख रुपए देने की घोषणा. गिरौदपुरी, तुरतुरिया, सोनाखान, सिरपुर और शिवनारायण का सर्किल बनाकर पर्यटन केंद्र बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि धान खरीदी की लिमिट खत्म अब सोसायटी खुद अपनी सुविधा के अनुसार धान खरीदेगी.

Last Updated : Dec 10, 2019, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details