बलौदा बाजार:31 मई को प्रदेश में वर्चुअल योगाभ्यास (Yoga) और योग परामर्श का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) खासकर कोविड से रिकवर हो चुके लोगों को ध्यान में रखकर इस कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. छत्तीसगढ़ योग आयोग (Chhattisgarh Yoga Commission) के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. बलौदा बाजार (yoga in baloda bazar) में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हिस्सा लेने के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कलेक्टर (Collector baloda bazar) ने जिले के सीएमएचओ, जिला आयुर्वेद अधिकारी, जनपद सीईओ और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश दिए है.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर होगा आयोजन