बलौदाबाजार: निकाय चुनाव के तहत भाटापारा के 31 वार्डो में 57 मतदान केंद्रों पर पार्षद पद के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान भाटापारा के शंकर वार्ड क्रमांक 11 के प्रत्याशियों के बीच अचानक गहमागहमी का माहौल बन गया. प्रत्याशियों के बीच मतदान केंद्र के बाहर प्रचार करने को लेकर झड़प हो गई है. मामला बढ़ते देख बीच बचाव करने के लिए टीआई और मजिस्ट्रेट को आना पड़ा.
बलौदाबाजार:भाटापारा में उम्मीदवारों के बीच झड़प, कलेक्टर ने किया बीच बचाव
भाटापारा के शंकर वार्ड क्रमांक 11 के प्रत्याशियों में झड़प हो गई. प्रत्याशियों के बीच केंद्र के बाहर प्रचार करने को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद हंगामा हुआ है.
बताया जा रहा है कि शंकर वार्ड के बीजेपी प्रत्यशी ने गले मे भगवा रंग का गमछा लटकाया था. इस दौरान वार्ड में मौजूद अन्य प्रत्याशियों ने उसके गले मे लटके गमछे पर आपत्ति जताते हुए नियम विरुद्ध प्रचार करने का आरोप लगाया है.
उम्मीदवारों को सीमा में रहने की हिदायत
मामला बढ़ता देख मौके पर भाटापारा शहर थाना टीआई महेश ध्रुव और सेक्टर मजिस्ट्रेट जॉनी जेम्स पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मामले को शांत कराया और नियमों की जानकारी देते हुए प्रत्याशियों को तय की गई सीमा में रहने को कहा गया.