छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा : नहर की तेज बहाव में बहा 10 साल का बच्चा, पुलिस कर रही रेस्क्यू - bhatapara news

भाटापारा में 10 साल का बच्चा नहर के तेज बहाव में बह गया. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चा नहीं मिला है.

नहर की तेज बहाव में बहा दस साल का बच्चा

By

Published : Sep 30, 2019, 2:47 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:21 PM IST

भाटापारा : भाटापारा शाखा नहर में 10 साल का बच्चा नहर की तेज बहाव में बह गया. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस की टीम बच्चे को ढूंढने के लिए लगातार रेस्क्यू कर रही है.

हर की तेज बहाव में बहा 10 साल का बच्चा

भाटापारा के मध्य से भाटापारा शाखा नहर निकली है, जो कि बरसात के मौसम में खूब उफान पर रहती है और यह तेज गति से बहती है. इसी दौरान रविवार को 10 साल का बच्चा जो कि भाटापारा शाखा नहर के किनारे खेल रहा था. दोपहर 3 से 4 बजे के बीच वह नहर में नहाने के लिए उतरा और नहर की तेज बहाव में बह गया.

इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों और वार्डवासियों को दी गई. इसके बाद परिजनों ने आस-पास बच्चे की तलाश की, लेकिन बच्चा नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस भी लगातार रेस्क्यू कर रही है. धटना को बीते लगभग 24 घंटे हो गए हैं, लेकिन बच्चे का कोई पता अभी तक नहीं चला है. फिलहाल पुलिस अभी भी बच्चे की तालाश में जुटी है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details