बलौदाबाजार: सरकारी वाहन की चपेट में आने से चार साल के मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी.
बलौदा बाजार: हादसे में मासूम की मौत, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को पीटा - सड़क हादसे में बच्चे की मौत
बलौदाबाजार के मोपर गांव में सरकारी अफसर की गाड़ी के नीचे आने से एक बच्चे की मौत. बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है.
लोगों की भीड़
घटना की सूचना मिलने पर आलाधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. अफसरों के समझाने के बावजूद ग्रामीण नहीं माने, वो ड्राइवर और गाड़ी को उनके हवाले करने की बात कह रहे थे.
RTO के अफसर की गाड़ी से हुआ हादसा
मामला बलौदाबाजार के सुहेला थानाक्षेत्र मोपर गांव का है. एडिशनल एसपी ने बताया कि फिलहाल हालात शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. बताया जा रहा है कि, घटना रायपुर में पदस्थ RTO के अफसर की गाड़ी से हुई है.
Last Updated : Oct 10, 2019, 1:12 AM IST