बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुकली के तालाब में एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. जिसका शव 24 घंटे के बाद नगर सेना बलौदा बाजार की टीम एवं रायपुर के एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है. गिरौदपुरी चौकी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
8 वर्षीय मासूम बच्चा तालाब में डुबा: बलौदाबाजार भाटापारा के गिरौदपुरी पुलिस चौकी के गांव सुकली में बड़ा हादसा हुआ है. एक 8 वर्षीय मासूम बच्चा बुधवार को अपने दोस्तों के साथ तालाब किनारे आम पेड़ से आम तोड़ रहा था. इसी दौरान आम गिरकर तालाब में चला गया. जिसे पकड़ने के चक्कर में मासूम बच्चा भी तालाब में गिर गया. पास में खड़े मृतक के दोस्तों ने देखा कि दीपक तलाब से बाहर नहीं आ रहा है. जिसके बाद दौड़ते हुए बच्चे गांव पहुंचे और ग्रामीणों की इसकी जानकारी दी.
एसडीआरएफ टीम पहुंची ग्राम सुकली: ग्रामीणों ने तलाब में मृतक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद गिरौदपुरी पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी शव ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी सफलता हाथ नहीं लगी. तब बलौदा बाजार नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची और तालाब में बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया. इस दौरान रायपुर की एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची.