बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत सरकार ने महिला समूहों को जोड़कर उनको आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा मौका दिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर बच्चों और महिलाओं को पौष्टिक आहार के रूप के रेडी टू ईट फूड उपलब्ध कराकर उन्हें कुपोषण मुक्त रखने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. बिलाईगढ़ ब्लॉक झुमका में लक्ष्मी सरस्वती महिला स्व सहायता समूह में कुल 14 महिलाएं हैं, जिनकी ओर से हर महीने 35 क्विंटल रेडी टू ईट फूड का निर्माण किया जाता है. बता दें महिला समूह 38 आंगनबाड़ी केंद्र में निरंतर रूप से फूड का वितरण करती हैं.
पढ़ें:कवर्धा: करोड़ों खर्च करने के बाद भी जिले मे 12 हजार से ज्यादा बच्चे कुपोषित
स्व सहायता समूह की महिलाएं रेडी टू ईट फूड बनाकर आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई कर रहीं हैं. यह कार्य सुपोषण अभियान की शुरुआत से जारी है. इससे महिलाओं की उन्नति की नई राह भी खुली है. सरकार की इस पहल से महिलाओं और बच्चों को फायदा मिल रहा है. आंगनबाड़ी में रेडी टू ईट फूड सप्लाई कर महिलाएं आत्मनिर्भर तो बन रहीं हैं. साथ ही सुपोषण अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार भी मिल रहा है.