बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज जिले को 295 करोड़ रुपयों के 1172 विकास कार्यों (development works) की सौगात देंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल तरीके से स्थानीय मनोहर दास वैष्णव स्मृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल (Manohar Das Vaishnav Smriti English Medium School) परिसर में दोपहर 12 बजे सभी 1172 कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन (Inauguration ) होगा. इनमें 109 करोड़ रुपये के 671 कार्यों का लोकार्पण और 186 करोड़ रुपये के 501 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं.
इस वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया, पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार, सांसद गुहाराम अजगले, सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय, संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुन्तला साहू, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, विधायक बलौदाबाजार प्रमोद शर्मा समेत तमाम जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से लोकार्पित किये जाने वाले प्रमुख विकास कार्य
1. जल संसाधन विभाग के अंतर्गत असनीद व्यपवर्तन योजना का जीर्णोद्धार कार्य लागत 7.4 करोड़ रुपये
2. बुंदेला एनीकट निर्माण 4.58 करोड़ रुपये
3. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा निर्मित बिटकुली खैरा चिचपोल बोरसी सड़क निर्माण लागत 8.55 करोड़ रुपये
4. ग्राम पुरगांव से निमलरई रोड पर वृहद पुल निर्माण लागत 2.27 करोड़ रुपये
5. लोक निर्माण विभाग की तरफ से रिसदा से कुकुरदी मार्ग 2.40 किलोमीटर पुल पुलिया सहित लागत 2.70 करोड़ रुपये
6. सेतु निर्माण विभाग की तरफ से जलकी सिरपुर बल्दाकछार कसडोल मार्ग में भोथाही नाले पर पुल निर्माण लागत 5.15 करोड़ रुपये शामिल हैं.
सिलगेर विवाद: गांव के प्रतिनिधिमंडल से मिल सकते हैं सीएम भूपेश बघेल