छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज सोनाखान दौरा, पुलिस की रहेगी तगड़ी सुरक्षा - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मभूमि सोनाखान के दौरे पर रहेंगे. शहादत दिवस के मौके पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

chief-minister-bhupesh-baghel-will-attend-veer-narayan-singh-tribute-program-in-sonakhan
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज सोनाखान दौरा

By

Published : Dec 10, 2020, 5:15 AM IST

Updated : Dec 10, 2020, 8:16 AM IST

बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मभूमि सोनाखान में दो दिवसीय वीर मड़ई मेले का आयोजन किया गया है. शहादत दिवस के मौके पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. सीएम भूपेश बघेल दोपहर 1 बजे सोनाखान पहुंचेंगे. इस दौरान वे स्मृति स्थल पर जाकर शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के अधिकारी और कर्मचारी व्यवस्था में लगे हुए हैं.

पुलिस की रहेगी तगड़ी सुरक्षा

प्रभारी एसपी जेआर ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तगड़ी सुरक्षा की गई है. अनाधिकृत व्यक्ति कोई भी मंच और कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सकेंगे. आम ग्रामीणों और वीआईपी वाहनों की व्यवस्था अलग-अलग की गई है. हेलीपैड से लेकर स्मारक स्थल तक पूरी तरह सील रहेगा. चारों तरफ बैरिकेडिंग की जा चुकी है.

पढ़ें: बलौदाबाजार: किसान के खाते से 85 हजार रुपये पार, 14 दिनों से अनशन पर बैठा किसान

सतीश नेताम ने बताया कि 9 और 10 दिसंबर को वीर मड़ई मेले का आयोजन किया जाएगा. वीर मड़ई मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, आदिम जाति विकास मंत्री भी शामिल होंगे. साथ में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डेहरिया समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम का आयोजन इस प्रकार

  • आदिवासी समाज के देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा.
  • 10 बजे अतिथि और समाज प्रमुख ध्वजारोहण करेंगे.
  • 10:30 बजे से 3 बजे के बीच कंकालिन क्षेत्र और अन्य देवी-देवताओं का आगमन होगा.
  • कुर्रूपाठ देव की पूजा और सभी देवताओं की स्थापना की जाएगी.
  • दोपहर 3 बजे से अतिथियों का स्वागत और सामाजिक चिंतन का कार्यक्रम होगा.
  • शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक वीर परधनी पूजा और समाज प्रमुख उद्बोधन में मांग पत्र रखेंगे.
  • शहादत दिवस 10 दिसंबर को सुबह 9 बजे से श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया जाएगा.
  • शहादत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री भी शिरकत करेंगे.
  • प्रत्येक वर्ष शहादत दिवस पर हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होते हैं.
Last Updated : Dec 10, 2020, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details