छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विश्व तंबाकू निषेध दिवस: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया वर्चुअल योगाभ्यास का कार्यक्रम का शुभांरभ

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में वर्चुअल योगाभ्यास और योग परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम कई दिनों तक चलेगा. लोग इस कार्यक्रम में फेसबुक और छत्तीसगढ़ योग आयोग के यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया वर्चुअल योगाभ्यास का कार्यक्रम का शुभांरभ

By

Published : May 31, 2021, 10:39 PM IST

बलौदा बाजार:विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल योगाभ्यास और योग परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों, होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन में रह रहे मरीजों, उनके परिवार के सदस्यों के साथ सभी में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण मंत्री एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग की अध्यक्ष अनिला भेड़िया ने की. मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, सचिव समाज कल्याण रीना बाबा साहेब कंगाले भी मौजूद रहे.

योगाभ्यास के दौरान विशेषज्ञ से कर सकते हैं सवाल-जवाब

वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम में बलौदा बाजार जिल के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. साथ ही जिले के वृद्धा आश्रम के वरिष्ठ नागरिक भी जुड़े. जिनकी खूब सराहना की जा रही है. उप संचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई को योगाभ्यास कार्यक्रम की शुरुआत हुई है और यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. कार्यक्रम के जरिए योग प्रशिक्षकों एवं विभाग अंतर्गत कार्यरत फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा जो पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा.

कैसे पूरा होगा लक्ष्य ? CG Teeka पर रजिस्ट्रेशन जारी, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लटका ताला

जिले में हर दिन दो पालियों में सुबह 6 से 7 बजे तक और शाम 6 से 7 बजे तक होगा. यह योग प्रशिक्षण कार्यक्रम हर दिन 45 मिनट तक चलेगा. जिसका लाइव प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान लोग योगाभ्यास से संबंधित अपना प्रश्न या परामर्श कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. जिसका जवाब विशेषज्ञों द्वारा तुरंत दिया जाएगा.

योग से वर्तमान और भविष्य के खतरे से बचा जा सकता है: मुख्यमंत्री

वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि योग एक ऐसा सरल, सस्ता और सुलभ माध्यम है, जिसे अपनाकर हम वर्तमान और भविष्य के खतरों से खुद को बचा सकते हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए समाज कल्याण विभाग और छत्तीसगढ़ योग आयोग को बधाई भी दी. उन्होंने कोविड के खतरे से बचने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details