छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार को CM की सौगात, सब्जियों से तौलकर किया गया स्वागत

विकासकार्यों में शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलौदाबाजार पहुंचे. लोगों ने सब्जियों से तौलकर CM का स्वागत किया है.

बलौदाबाजार को CM की सौगात

By

Published : Sep 8, 2019, 8:43 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 9:51 PM IST

बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार पहुंचे. यहां उन्होंने 102.13 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. जिसमें 38 विकासकार्यों का लोकार्पण और लगभग 26 करोड़ के लागत से 35 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया.

बलौदाबाजार को CM की सौगात

सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि 'आज हमारे गौठानों की कमियां बीजेपी गिनाती है. लेकिन भाजपा ये बताए कि करोड़ों खर्च कर रतनजोत योजना लागू की थी. जिसका नतीजा सब जानते हैं. कांग्रेस सरकार नरवा गरूवा घुरुवा बारी योजना संचालित कर रही है जो किसानों के हित में है'. सीएम ने हर वर्ष किसानों का धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए करने का वादा किया.

पढ़ें : BIG NEWS: डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में बनेगा विशेष कानून

सब्जियों से तौलकर किया गया स्वागत

छत्तीसगढ़िया सर्व समाज द्वारा आयोजित आभार रैली में CM के साथ जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंह देव और श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सर्व समाज ने सब्जी, केला, नारियल और अन्य सामानों से CM को तौल कर स्वागत किया.

Last Updated : Sep 8, 2019, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details