बलौदा बाजार :नॉनवेज खाने वाले लोगों को चिकन का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. त्योहारों पर चिकन की खूब बिक्री होती है. लेकिन इन दिनों कसडोल क्षेत्र में यही चिकन आलू टमाटर से भी सस्ता बिक रहा है. बता दें कि क्षेत्र में कोरोना वायरस के डर के कारण लोग नॉनवेज खाने से परहेज कर रहे हैं. जिसके कारण डेढ़ सौ रुपये किलो में बिकने वाला चिकन बीस रुपए किलो में बिक रहा है.
होली का पर्व नजदीक हो और चिकन दुकानों में भीड़ ना हो ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है. भारत के पड़ोसी देश चीन से आई बीमारी कोरोना वायरस ने क्षेत्रवासियों के मन में इस कदर डर पैदा कर दिया है कि लोगों ने चिकन से तौबा कर लिया है.
चिकन की बिक्री प्रभावित
कसडोल के हड़हा चौक में पिछले तीस सालों से चिकन का व्यापार करने वाले नवीन यादव ने बताया कि होली के समय उनके पास बात करने का समय नहीं रहता था. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण चिकन की बिक्री नहीं हो रही थी. जबकि चिकन खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता. चिकन की बिक्री नहीं होने से मुर्गों के लिए चारा बेचने वाले कई दुकानें बंद हो गई हैं. जिससे इन मुर्गों को दाना खिलाने की समस्या आ रही है. इसलिए चिकन को बीस रुपये किलो में बेचने के लिए मजबूर हैं.
नहीं मिला कोरोना वायरस का कोई संदिग्ध
कोरोना वायरस के डर को देखते हुए कसडोल के बीएमओ ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना वायरस का लक्षण अभी तक किसी भी व्यक्ति में नहीं पाया गया है. सभी बेखौफ होकर होली खेलें. उन्होंने कहा कि चिकन खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता, सावधानी बरतने से इस बीमारी से बचा जा सकता है.