छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kasdol Chhattisgarh Election Result 2023: कसडोल विधानसभा सीट का रिजल्ट, कांग्रेस के संदीप साहू जीते - संदीप साहू

LIVE Kasdol, Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates कसडोल विधानसभा सीट का रिजल्ट Kasdol Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE News Updates इस सीट पर कांग्रेस के संदीप साहू ने चुनाव जीत लिया है.

Kasdol Chhattisgarh Election Result 2023
कसडोल विधानसभा सीट का रिजल्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 8:05 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 5:46 PM IST

बलौदाबाजार :कसडोल विधानसभा में बीजेपी के धनीराम धीवर के सामने कांग्रेस के संदीप साहू हैं. कसडोल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 लाख 61 हजार 626 मतदाता हैं. जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 181287 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 180336 हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या यहां 3 है. 2023 में मतदान प्रतिशत 74.65 है.

हार जीत का फैक्टर:कसडोल विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करे, तो यहां सतनामी समाज सबसे ज्यादा है. सतनामी समाज के बाद सबसे ज्यादा तेली और कुर्मी अधिक हैं. कसडोल विधानसभा में सबसे ज्यादा OBC वोटर हैं. कसडोल में लगभग 45 फीसदी OBC, 30 फीसदी SC, 15 फीसदी ST और 10 फीसदी अन्य मतदाता हैं. इसलिए इस सीट में जीत हात का फैसला ओबीसी वर्ग के वोटों पर निर्भर करता है.

2018 विधानसभा चुनाव में कसडोल की स्थिति: 2018 में कसडोल विधानसभा सीट पर करीब 97 फीसदी मतदान हुआ. इसमें कांग्रेस को 49 फीसदी वोट, बीजेपी को 30 फीसदी वोट मिले. इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शकुंतला साहू ने जीत दर्ज कर पहली बार विधायक चुनी गई. कांग्रेस को इस सीट से 1, 21, 422 वोट मिले. वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल 73, 004 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला साहू ने गौरीशंकर अग्रवाल को 48, 418 वोटों से हारया था.

Last Updated : Dec 3, 2023, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details