भाटापारा : भाटापारा विधानसभा में बीजेपी के शिवरतन शर्मा के सामने कांग्रेस के इंद्र साव थे.जिसमें इंद्र साव ने बाजी मार ली है. इंद्र साव ने 11316 मतों से बीजेपी के शिवरतन शर्मा को हराया.
प्रत्याशी | पार्टी | मत | डाक मत | कुल वोट | मत प्रतिशत |
इंद्र साव | इंडियन नेशनल काँग्रेस | 93631 | 435 | 94066 | 49.01 |
शिवरतन शर्मा | भारतीय जनता पार्टी | 82277 | 473 | 82750 | 43.11 |
बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें, तो इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 252745 है. जिनमें से 125993 महिला मतदाता हैं. वहीं 126740 पुरुष मतदाता हैं. 12 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 2023 में मतदान प्रतिशत 75.54 है.
हार जीत का फैक्टर : भाटापारा में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, सर्व सुविधा युक्त ITI नहीं होने की वजह से यहां के छात्रों को बाहर जाकर पढ़ना पड़ता है. शिक्षा का स्तर काफी गिरा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय सीमेंट सयंत्र होने के बावजूद क्षेत्रीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा. प्लांट का धुआं और गंदा पानी फसलों को बर्बाद कर रहा है. पर्यावरण प्रदूषण और पानी की कमी की वजह से साथ ही सिंचाई संसाधनों की भी यहां कमी हैं. जलस्तर 700 फिट नीचे चले गया है. सीमेंट प्लांट में चलने वाली ओवरलोड गाड़ियों के कारण सड़के जर्जर है जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं.इस बार के चुनाव में यही मुद्दे हावी रहे.
2018 के चुनाव नतीजे :2018 में भाटापारा विधानसभा सीट पर करीब 92 फीसदी मतदान हुआ. इसमें बीजेपी को 36 फीसदी वोट, कांग्रेस को 29 फीसदी वोट और JCCJ को 26 फीसदी वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील माहेश्वरी को 11909 वोटों से हराया था. शिवरतन शर्मा को 63399 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के सुनील माहेश्वरी को 51490 वोट मिले थे. जेसीसीजे प्रत्याशी चैतराम साहू 45907 वोट हासिल कर से तीसरे नंबर पर थे. साल 2013 में भी भाटापारा में भाजपा का विधायक था. साल 2008 और 2003 में कांग्रेस का विधायक बना था.