छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: छतीसगढ़ अंशदायी पेंशन कल्याण समिति ने विधायक प्रमोद शर्मा को सौंपा ज्ञापन - बलौदाबाजार भाटापारा जिला

छतीसगढ़ अंशदायी पेंशन कल्याण समिति के प्रांतीय आह्वान पर बलौदाबाजार जिला इकाई के जिलाध्यक्ष रमेश नेगी और जिला सचिव मनोज रत्नाकर के नेतृत्व में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा को ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum submitted to MLA Pramod Sharma
विधायक प्रमोद शर्मा को सौपा ज्ञापन

By

Published : Jun 14, 2020, 9:29 PM IST

बलौदाबाजार: छतीसगढ़ अंशदायी पेंशन कल्याण समिति के प्रांतीय आह्वान पर जिला इकाई बलौदाबाजार ने रविवार को विधायक प्रमोद शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. जिलाध्यक्ष रमेश नेगी और जिला सचिव मनोज रत्नाकर के नेतृत्व में शासकीय कर्मचारियों की एक सूत्रीय मांग पुरानी पेंशन की बहाली के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यान आकर्षित करने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

वर्तमान में पेंशन विहीन NPS कर्मचारियों को पीड़ा इस बात की है की उनकी ओर से जमा CPS की राशि शेयर मार्केट में जा रही है.

लोगों का विश्वास सरकार के प्रति हो सके

पुरानी पेंशन की बहाली से शासन का पूरा नियंत्रण उस राशि पर हो जाएगा. कर्मचारी-अधिकारी हित में सरकार को पुरानी पेंशन की बहाली अवश्य करनी चाहिए, जिससे लोगों का विश्वास सरकार के प्रति हो सके.

अन्य विधायकों को सौंपा गया ज्ञापन

इस मांग के विषय में कसडोल विधानसभा की विधायक शकुंतला साहू और भाटापारा विधानसभा विधायक शिवरतन शर्मा को भी ज्ञापन दिया गया है.

सरपंच-सचिव को भी सौंपा गया ज्ञापन

ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव से लेकर सभी जनप्रतिनिधिगणों और जिला विकासखण्ड के समस्त अधिकारियों को भी ज्ञापन सौपा गया. ज्ञापन सौंपने के दौरान छतीसगढ़ अंशदायी पेंशन कल्याण समिति के बलौदाबाजार इकाई के सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details