बलौदा बाजार:धान खरीदी और समर्थन मूल्य को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच की लड़ाई अब सड़क पर आ गई है. नेताओं में भी जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इसी कड़ी में रायपुर, धमतरी समेत बिलाईगढ़ में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ धान 2500 रुपये में खरीदने से मना करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया.
रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे का कहना है कि भूपेश बघेल किसानों का धान खरीदना चाहते हैं, वहीं मोदी सरकार एक तरफ कहती है कि वह किसानों की सरकार है और किसान के हित में काम करती है, लेकिन दूसरी तरह राज्य सरकार को पैसा देने को तैयार नहीं है. प्रमोद दुबे ने धरना प्रदर्शन को लेकर कहा कि ये तो न्याय मांगने की एक प्रक्रिया है. धान तो कांग्रेस सरकार वैसे भी खरीदेगी.
धमतरी में भी केंद्र सरकार का हुआ विरोध
धमतरी में कांग्रेस ने इस मुद्दे पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. जहां स्थानीय नेताओं ने मंच से केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं राज्य सरकार की तरफ से 1835 रुपये वाले धान खरीदी के आदेश की वायरल कॉपी भी चर्चा में रही.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने सात सूत्री मांगों को लेकर 15 नवंबर तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिले में चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. साथ ही 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी, सेंट्रल पूल में 32 मीट्रिक टन चावल खरीदी सहित प्रदेश अन्य मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन चला रहे हैं.
बिलाईगढ़ में भी हुआ धरना प्रदर्शन
इधर, बिलाईगढ़ में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ के धान को 2500 रुपये में खरीदने से मना करने के पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. धरना प्रदर्शन के दौरान बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.