बलौदा बाजार :बलौदा बाजार सिटी कोतवाली थानाक्षेत्र में मकान का पट्टा बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी (Baloda Bazar fraud ) करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मध्य ग्राम से आरोपी राकेश घृतलहरे ने जमीन पर बने मकान का पट्टा बनवाने के नाम पर दो लाख रूपये धोखा देकर ले लिया था. बाद में पट्टा को लेकर जा रहे व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाने से जीम का पट्टा थाना में जब्त होना बताकर पैसे की मांग की.
बलौदा बाजार में मकान का पट्टा बनाने के नाम पर 3 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - Cheating in name of making lease of house in Baloda Bazar
बलौदाबाजार में मकान का पट्टा बनाने के नाम पर ठगी (Baloda Bazar fraud ) करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बलौदा बाजार में ठगी
यह भी पढ़ें:मातम में तब्दील हुआ होली की खुशियां : कांकेर में सगे भाई-बहन की डूबने से मौत
कुल तीन लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर सीजेएम न्यायालय बलौदा बाजार में पेश किया गया. प्रकरण में एक अन्य आरोपी जो कि फरार था, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.