बलौदाबाजार:राहुल गांधी ने बलौदाबाजार में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया. राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने साल 2018 में कांग्रेस पर भरोसा किया और वोट दिया. कांग्रेस ने भी घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा किया. सरकार बनने के दो घंटे के भीतर ही किसानों का करोड़ों का कर्ज माफ किया गया.
राहुल गांधी ने गरीबों को पैसा देने का किया वादा: कांग्रेस ने 2014 में न्याय योजना का वादा किया था. छत्तीसगढ़ सरकार ने यह वायदा भी पूरा किया. भूपेश सरकार ने न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 26 लाख किसानों के खाते में 23 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं. छत्तीसगढ़ में आत्मानंद स्कूल के जरिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था की गई है. केजी टू पीजी मुफ्त शिक्षा की भी व्यवस्था है. मोदी अडाणी को पैसा देते हैं, कांग्रेस गरीबों को पैसे देगी, उनके लिए अच्छी व्यवस्था करेंगे.
''बीजेपी चाहती है कि गरीब अंग्रेजी न सीखें. गरीब बच्चे आगे न बढ़ें. कांग्रेस कहती है हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही छत्तीसगढ़ी भी सीखो. यह बीजेपी और कांग्रेस की सोच में फर्क है.'' -राहुल गांधी