बलौदा बाजार:बलौदा बाजार के बिलाईगढ़ विकासखंड के खुरसुला के जंगल में बीते दिनों भालू का तांडव देखने को मिला था. जिसके बाद वन विभाग सतर्क हो गया है. वन विभाग की टीम ने हमले वाले स्थान पर 2 एचडी सीसीटीवी कैमरा लगाया है. सीसीटीवी कैमरे की मदद से भालू पर वन विभाग नजर बनाए हुए है. भालू के साथ यहां कुछ अन्य जानवर भी देखने को मिले, जिनकी तस्वीर काफी दिलचस्प है.
सीसीटीवी में कैद हुए कई जानवर:सीसीटीवी कैमरे में नीलगाय, बड़ी संख्या में हिरण, लोमड़ी सहित अन्य जानवरों की तस्वीर कैद हुई है. वन विभाग की टीम क्षेत्र के सभी वन्यजीवों की रक्षा सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कर रही है. हर दिन 1 कर्मचारी कैमरे के साथ-साथ वन में विचरण कर वन्य जीवों की रक्षा कर रहा है.
बलौदा बाजार के जंगल में लगा सीसीटीवी: बिलाईगढ़ वन मंडल अधिकारी मोहम्मद आसिफ खान ने बताया कि, " हर दिन हमारे वन कर्मियों और खुद मैं, खुरसुला क्षेत्र में जाकर वन्यजीवों की जानकारी ले रहे हैं. सीसीटीवी में भी प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर जानवरों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही आसपास के गांव के लोगों को मुनादी के माध्यम से कुछ दिनों के लिए जंगल ना जाने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ : बलौदा बाजार में तेंदुए के दो कंकाल बरामद
भालू के हमले में हुई थी मौत:वन विभाग की टीम ने जहां सीसीटीवी लगाया है, उसी जगह पर 2 अप्रैल को एक मादा भालू ने महुआ बिनने गए खुरसुला निवासी के ऊपर हमला कर दिया था. हमले में शख्स की मौत हो गई थी. ठीक 1 दिन बाद 4 अप्रैल को उसी स्थान पर महुआ बिनने गए दो लोगों पर भालू ने फिर से हमला कर दिया. भालू के हमले से दोनों घायल हो गए थे. अभी उनका इलाज जारी है.