बलौदाबाजार: जिले में कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए 31 मार्च तक लॉक डाउन का फैसला लिया गया है. वहीं 31 मार्च तक जिले में भी धारा 144 प्रभावशील रहेगी. लेकिन नगर पंचायत टुंड्रा में बंद के नियमों को ताक पर रखकर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 में सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
कर्फ्यू के बावजूद नगर पंचायत टुंड्रा में कराया जा रहा CC रोड का निर्माण - सीसी रोड का निर्माण
नियमों को ताक में रखकर नगर पंचायत टुंड्रा में CC रोड का निर्माण कराया जा रहा है.
नियमों की अनदेखी
इस निर्माण कार्य में पांच से ज्यादा पुरूष और महिलाएं काम कर रही हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के जिले के कलेक्टर की ओर से धारा 144 लगा दिया गया है. ऐसे में देखना होगा कि नियमों को ठेंगा दिखाते हुए निर्माण कार्य कराने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.
Last Updated : Mar 24, 2020, 7:44 PM IST